रांची। रातू थाना क्षेत्र के आम टांड़ में हुई फायरिंग में घायल जेवर कारोबारी ओम प्रकाश सोनी की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी। इस घटना में शामिल अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
उल्लेखनीय है कि घटना बीते 29 जुलाई की देर शाम की है। जब ओम प्रकाश सोनी काठीटांड स्थित अपनी दुकान सोनी ज्वेलर्स बंद करके अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर चार अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट से आमटांड़ जाने वाली सड़क पर उन्हें गोली मार दी थी और बैग में रखे जेवर लूटकर ठाकुरगांव की तरफ फरार हो गए थे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,़ जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिका रेफर किया गया था। अपराधियों ने जेवर कारोबारी ओमप्रकाश सोनी को तीन गोली मारी थी। इस मामले में एसएसपी के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन मामले में अब तक कोई भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है।










