जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज सोमवार दोपहर महिला आईटीआई के लेखापाल और सफाई कर्मी को रिश्वत लेते विजय नगर स्थित इंडियन कॉफी हाउस के पीछे दीनदयाल चौक में दबोच लिया । आरोपी मृत कर्मचारी के फंड की राशि 1 लाख 25 हजार निकालने के बदले 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। लोकायुक्त टीम ने पहली क़िस्त के 10 हजार लेते हुए दोनों को रंगे हाथों दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि आवेदक शुभम रैदास ने शिकायत दी थी कि उसके पिता किशन लाल रैदास का 7 दिसंबर 2022 को स्वर्गवास हो गया था। जो महिला आईटीआई जबलपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। जिनके जीआईएस की राशि 1 लाख 25 हजार रूपये निकलना था। जिसके बदले कमीशन में लेखापाल प्रदीप पटेल महिला आईटीआई जबलपुर के द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। पीड़ित की शिकायत सत्यापन उपरांत आज सोमवार की दोपहर रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 10 हजार रूपये आरोपी प्रदीप पटेल लेखापाल एवं सहआरोपी सफाई कर्मी त्रिलोकी नाथ यादव को विजय नगर स्थित दीनदयाल चौक में इंडियन कॉफी हाउस के पीछे कार बाजार 2 के सामने शिकायतकर्ता शुभम रैदास को 10 हजार रूपये लेकर भेजा गया। जहाँ आरोपी एवं सह आरोपी खड़े मिले। आरोपी लेखापाल विजय पटेल ने विशेष नम्बर एवं रंग लगे रूपये लेकर पेंट की जेब में रखा, उसी समय लोकायुक्त दल ने आरोपी को दबोच कर उक्त राशि जप्त कर आरोपी के हाथ धुलवाए जो पानी पड़ते ही रंगीन हो गये। लोकायुक्त दल ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मर्ग कायम कर दोनों आरोपियों से उक्त सामग्री जप्त कर पंचनामा बनाया और दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया ।