बोकारो। आनंद मार्ग प्रचार संघ योग साधना शिविर और सेमिनार का आयोजन चास के बुनियादी स्कूल समुदायिक भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंच जन्म प्रभात फेरी योग प्रशिक्षण सामूहिक साधना प्रवचन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आनंद मार्ग के प्रचारक संघ के आचार्य दया सीखा अवधुत ने बताया कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ पूरे विश्व में साल में दो बार साधना शिविर लगाया जाता है जिसमें फरवरी माह और अगस्त माह के रूप में मनाया जाता है जिसके तहत आज बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत समुदायिक भवन में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है योग तो एक तरह से साधना है जिसको हर मनुष्य को करना चाहिए जिससे शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है इस आयोजन में दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचकर योग साधना लाभ उठा रहे हैं। इस अवसर पर आचार्य परमेश्वरानन्द अवधुत, आचार्य बीरजानन्द अवधुत, दीवाकर कुमार यादव आदि मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now