रांची। रांची के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जाता है कि उनके घर में घुसकर एक व्यक्ति ने डॉ अंचल पर हमला किया है। घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हुए और उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉ अंचल गुलमोहर हॉस्पिटल में हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में चिकित्सकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। कहीं डॉक्टरों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, तो कहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
हाल के दिनों में हुई घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झासा और सरकारी डॉक्टरों की आपातकालीन बैठक रविवार को आईएमए भवन में हुई, जहां डॉक्टरों संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्यभर के डॉक्टर एक मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। गढ़वा में डॉक्टरों से मारपीट की घटना को लेकर आंदोलन तेज कर दिया गया है।