रायपुर: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस से शिकायत की गई है। बीते दिनों तेजस्वी ने कहा था कि गुजराती ही ठग हो सकते हैं। इस बयान पर नाराज सर्व गुजराती समाज ने तेजस्वी यादव पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रीतेश गांधी ने बताया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुजराती समाज पर अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की है। इसके विरोध में हमने धमतरी एसपी के नाम कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य को ज्ञापन सौंपा है। हम चाहते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। प्रीतेश ने कहा कि तेजस्वी के बयान से गुजराती समाज के साथ-साथ गुजरात के लोग आहत हैं। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने कहा कि गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन ले लिया गया है। उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्रवाई की जांएगी। सीबीआई के छापे से नाराज तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस देश में दो ठग हैं। आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। जांच एजेंसियों को उनसे डील करते वक्त ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।



