नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ हुई। तेजस्वी को नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बीच में लंच के लिए तेजस्वी कुछ देर के लिए बाहर भी निकले थे। सीबीआई ने तेजस्वी से करीब आठ घंटे तक सवाल पूछे।
सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा देश में ताजा हालात ऐसे हैं जिसमें लड़ना कठिन हो गया है पर हमने तय तय है कि हम इस स्थिति के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे।
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राजद सांसद मीसा भारती भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। अब तक की जानाकारी के अनुसार राजद नेता मीसा भारती से ईडी ने करीब सात घंटे पूछताछ की। नौकरी के लिए जमीन मामले में ही पूछताछ के लिए मीसा भारती ईडी के सामने पेश हुई थीं।
मीसा भारती सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय में पहुंचीं। समझा जाता है कि इसके बाद उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की है तथा ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के परिसरों में छापे मारे थे।