नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक कोरोना के नए मामले बढ़ने का कारण देश में परीक्षण दर में कमी, कोरोना उचित व्यवहार में ढिलाई, लापरवाही और नए संस्करण का उद्भव है। आईएमए के मुताबिक मौजूदा समय में कोरोना के एक्सबीबी.1.16 नाम के संस्करण के कारण तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यह नया संस्करण पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है, लेकिन यह इतना घातक नहीं है। आईएमए ने सलाह जारी करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, पुरानी बीमारियों वाले और उच्च जोखिम वाले समूहों में लोगों की रक्षा करने की आवश्यकता है। आईएमए ने सलाह दी कि लोगों को बार-बार हाथ धोना चाहिए, मास्क का प्रयोग करना चाहिए, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। आईएमए के अनुसार कोरोना को वायरस को रोकने के लिए वेंटिलेशन एक महत्वपूर्ण कारक है।