नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सकारात्मक समाचारों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इससे ही समाज का भला होगा। उन्होंने कहा कि देश भर में बहुत सी संस्थाएं और व्यक्ति लंबे समय से बहुत अच्छा और समाजोपयोगी कार्य करते चले आ रहे हैं। उन सबके बारे में विस्तार से जानकारी लोगों के बीच बार बार देनी चाहिए।
उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी से अपेक्षा की है कि वह इस कार्य को करे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्थान समाचार के लिए यह एक अवसर भी है और चुनौती भी कि वह जनभावनाओं को समझे और उसके अनुरूप खबरों को लोगों तक पहुंचाए।
सुनील आंबेकर ने हिन्दुस्थान समाचार के 75वें स्थापना दिवस समारोह को आभासी (वर्चुअल) माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्थान समाचार की विशेषता उसकी भाषाई पत्रकारिता है।
हाल ही में मिजोरम प्रवास की चर्चा करते हुए कहा कि वहां भले दो-चार अखबार आते हों पर वहां के लोग मिजो भाषा में प्रेषित किए जाने वाले समाचारों को रेडियो या डीडी न्यूज पर देख-सुनकर ही संतुष्ट होते हैं। समाज के लिए उनकी अपनी भाषा सूचना सम्प्रेषण के लिए बहुत प्रभावी होती है। हिन्दुस्थान समाचार के संस्थापकों ने 75 वर्ष पूर्व ही इस सच को जान लिया था।
उन्होंने भरोसा जताया कि रा.स्व.संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष में हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी हमारी पूरी यात्रा को लोगों तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाएगी।
हिन्दी के वरिष्ठतम पत्रकार रामबहादुर राय ने हिन्दुस्थान समाचार की ऐतिहासिकता और वैशिष्ट्य को रेखांकित करते हुए कहा कि इस समय एजेंसी के सामने एक बड़ा अवसर भी है और बड़ी चुनौती भी है।
हिन्दुस्थान समाचार के वर्तमान नेतृत्व को आत्मावलोकन कर अपनी शक्ति को पहचानने और कमियों को दूर करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबकी अपेक्षा है कि जब हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी अपना शताब्दी वर्ष मनाए तो वह देश में सबसे विश्वसनीय समाचार देने वाली एजेंसी के रूप में प्रतिष्ठित हो।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी चिंतक रतन शारदा ने कहा कि बदले दौर में सामाजिक चुनौतियों और सामाजिक बदलाव पर हमें नजर रखने की जरूरत है। जो मुद्दे राष्ट्रीय विमर्श पैदा करते हों या उसमें बदलाव लाने वाले हों उन पर गहन विश्लेषण कर लोगों तक पहुंचाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर ने 75वें स्थापना दिवस पर आगंतुक अतिथियों द्वारा दी गई शुभकामना व आशीर्वाद के लिए आभार जताया और समाचार एजेंसी से की गई अपेक्षाओं को पूर्ण करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया।