सरायकेला । सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के समीप शनिवार रात बोलायडीह मार्ग पर आग लग जाने से आठ दुकानें जलकर राख हो गई। इस आगलगी में उन दुकानों में रखे लाखों रुपए के सामान समेत हजारों नकद रुपए भी जल गए।
भीषण आग से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को काफी देर बाद हुई। पास ही मुढ़ी कंपनी के एक कर्मचारी की नजर जब भयंकर रूप से उठ रही आग की लपटों पर गया तो उसने तत्काल अन्य सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी। शोरगुल सुनकर काफी संख्या में जुटे दुकानदारों ने इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस, अग्निशमन विभाग समेत आग लगे दुकानों के संचालकों को दी। साथ ही, अपने अपने दुकानों में रखे पानी से आग को बुझाने का प्रयास भी किया।
इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग के दमकल के अथक प्रयास के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक सभी दुकानें व सामान जलकर राख हो चुकी थी। इस आगलगी में सबसे अधिक क्षति मुन्ना पेपर एजेंसी के संचालक मुन्ना साहू को हुई। उसकी दो दुकानें समेत उसमें रखे करीब तीन लाख रुपए का पूजा सामान, 40 हजार का ग्लास, प्लेट और अन्य सामान, करीब पांच हजार रुपए का फल, तीन टेबल पंखा, कंप्यूटरीकृत वजन मशीन समेत पांच सौ नकद जल गया। उसने बताया कि इस आगलगी में करीब पांच लाख की क्षति हुई है।
मनोज कुमार का दुकान सहित खाली गैस सिलेंडर, पंखा, वर्तन और करीब चार हजार रुपए नकद (कुल करीब 70 हजार), वर्फ़ी देवी का दुकान समेत करीब पांच हजार का सामान, परशुराम का दुकान समेत करीब 15 हजार का सामान, दिनेश गोराई का दुकान समेत करीब तीन हजार का सामान, रमेश चाय दुकान का करीब 30 हजार का सामान, रंजीत दास का दुकान समेत करीब 30 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि पास से गुजर रहे झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के बिजली के तारों या जुस्को के विद्युत तारों के शॉट सर्किट होने के कारण यह आग लगी। क्योंकि वहां स्थित जुस्को का पैनल भी पूरी तरह जल हुआ है।