रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) को पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी देने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।
मामला खूंटी जिले का है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से साठगांठ और पुलिस गतिविधियों की सूचना देने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर मनोज कच्छप को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने रेंज डीआईजी के आदेश पर यह कार्रवाई की है। खूंटी एसपी के अनुशंसा पर बर्खास्तगी की कार्रवाई पुलिस नियमावली के तहत की गयी है।
दरअसल, सब इंस्पेक्टर मनोज कच्छप पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से साठगांठ रखने और पुलिस की गतिविधि की सूचना देने का आरोप था। विभागीय रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर पर आरोप सही पाए गए थे।