जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झूठा और फर्जी वायरल वीडियो और कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय पर मानहानि का नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि के झूठे आरोप के जवाब में भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का मुकदमा सरयू राय पर दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। इसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है।
सरयू राय पर आरोप है कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते है, ताकि उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो। इस तरह के दुष्प्रचार में वे अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकॉउंट का भी इस्तेमाल करते है। अब देखना है कि इस नोटिस का जवाब विधायक सरयू राय क्या देते हैं?










