नई दिल्ली/रांची। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद कोल इंडिया के नए चेयरमैन होंगे। बुधवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के साक्षत्कार में सीसीएल के सीएमडी प्रसाद के साथ-साथ कुल 7 आवेदक शामिल हुये थे जिसमें श्री प्रसाद का नाम का अनुशंसा की गई।
01 सितम्बर, 2020 को पीएम प्रसाद ने सेन्ट्रेल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था। इससे पूर्व श्री प्रसाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक के रूप में भी कार्यरत थे। सीएमडी, श्री प्रसाद के कुशल नेतृत्व में सीसीएल का चहुमुखी विकास हुआ है, उनके करिश्माई नेतृत्व में न सिर्फ कोयला उत्पादन के लक्ष्य 76 मिलियन टन को प्राप्त किया है बल्कि समावेशी विकास के लक्ष्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। श्री प्रसाद का खनन के क्षेत्र में लगभग चार दशकों का लंबा कार्यानुभव है।
श्री प्रसाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 1984 में ओस्मा्निया विश्वविद्यालय से बीई (खनन) में स्नातक करने के बाद अगस्त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में नियुक्त हुए और तब से अप्रैल 2015 तक उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारी से महाप्रबंधक तक के विभिन्न पदों पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में योगदान दिया। मई 2015 में, वे एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के रूप में नियुक्त हुए। मार्च 2016 में उन्होंने एनटीपीसी हजारीबाग, झारखंड के परियोजना के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला और पकरीबरवाडीह कोल ब्लॉक में कोयला खनन परिचालन शुरू करने की चुनौती स्वीकार की। फरवरी 2018 से जुलाई 2019 तक, श्री प्रसाद कोल इंडिया लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी एनसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now