खूंटी। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को एमसीएच अस्पताल में एक्स-रे मशीन और डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया।
उपायुक्त ने प्रयोग के तौर पर स्वयं एक्स-रे कराया। डायलिसिस यूनिट का संचालन एसकाजी संजीवनी संस्था के प्रतिनियुक्त चिकित्सकों और लैब टेक्नीशियन की देखरेख में किया जाएगा। वर्तमान में एक मशीन के साथ यह सुविधा शुरू की जा रही है। आवश्यकता के अनुरूप स्टाफ और मशीन की संख्या बढ़ाई जाएगी। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि चार-पांच मशीनों के साथ सभी सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाए।
उपायुक्त शशि रंजन ने एमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए गए। उन्होंने निरीक्षण करने के क्रम में क्रिटिकल केयर 100 बेड वाले अस्पताल के निर्माण की जानकारी ली। एमसीएच परिसर में बनाए जा रहे 100 बेड वाले अस्पताल में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। 100 बेड क्रिटीकल केयर अस्पताल में आइसीयू बेड, ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी यूनिट, आइसोलेशन रूम, डायलिसिस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।