रामगढ़। जिले में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। गर्मी की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। व्यापार से लेकर रसोईघर तक में काम कर रही महिलाएं गर्मी की वजह से परेशान हैं। विषम परिस्थिति में बिजली की आंख मिचौली और घंटों बिजली गुल एक बड़ी समस्या बन गई है। इस मुद्दे को लेकर झारखंड सेवा समिति के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। बुधवार को समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है।
भीषण गर्मी से परेशान हैं जिलावासी
बताया गया है कि गर्मी के भीषण प्रकोप में शहर सहित जिलाभर में अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि अनियमित विद्युत आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला में संचालित विभिन्न उद्योग एवं व्यवसायों पर भी अनियमित विद्युत आपूर्ति का प्रभाव पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता को बताया की घंटो विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण इसका फायदा चोर और उच्चके उठा रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता से शहर सहित जिलाभर में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र नियमित करने की मांग की है। ताकि गर्मी के इस भीषण प्रकोप से लोगों को राहत मिल सके। समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा ने कहा की यदि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को नियमित नही किया गया तो झारखंड सेवा समिति सहित रामगढ़ वासी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन को विवश होंगे।
शीघ्र जिला वासियों को नियमित रूप से मिलेगी बिजली : अधीक्षण अभियंता
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संतोष सिन्हा ने प्रतिनिधि मंडल को शहर सहित जिलाभर में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र नियमित किये जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन की प्रतिलिपि डीवीसी के प्रबंधक को भी सौंपी गई है। प्रतिनिधि मंडल में झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा, अजीत जायसवाल, अरविंद अग्रवाल, रामगढ़ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र प्रसाद, चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य सह लघु उद्योग भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय मेवाड़, नवनीत कुमार आदि शामिल थे।