रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 मई को पतरातु रिसोर्ट में वीआईपी गेस्ट हाउस “पर्यटन बिहार” का उद्घाटन करेंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन पहले से ही हाई अलर्ट पर है।
बुधवार को पर्यटन निदेशक अंजलि यादव, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीड़ भाड़ नियंत्रित करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने, सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11मई को पतरातू डैम के समीप 12:00 बजे भव्य वीआईपी गेस्ट हाउस ”पर्यटन विहार” का उद्घाटन करेंगे। समारोह के दौरान पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित किए गए फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को इस समारोह में पुरस्कृत भी किया जाना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मंत्री, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग, हफीजुल हसन, विधायक अम्बा प्रसाद उपस्थित रहेंगे।