अगर आपको यह लगता है कि आप सवालों के जवाब दे सकते हैं या फिर आपको किसी सब्जेक्ट की अच्छी जानकारी है तो आप अपनी इस जानकारी का इस्तेमाल करते हुए अपने ज्ञान मे बढ़ोतरी करने के लिए और पैसा कमाने के लिए चेग इंडिया के वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App पर विद्यार्थियों के द्वारा अलग-अलग सब्जेक्ट पर आधारित क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनका उचित जवाब देने पर विद्यार्थी आपके जवाब को लाइक करते है, जिससे आपके पॉइंट बढ़ते हैं जिसे आप रियल पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार से अगर आप चेग इंडिया वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि ” चेग क्या है” और “चेग इंडिया वेबसाइट से पैसा कैसे कमाए?”
चेग क्या है?
चेग अमेरिका की एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में संता क्लारा नाम की जगह पर मौजूद है।
इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा होमवर्क हेल्प, डिजिटल और फिजिकल टेस्ट बुक रेंटल, टेक्स्ट बुक, ऑनलाइन ट्यूटोरिंग और दूसरी विद्यार्थियों से संबंधित सुविधाएं ऑफर की जाती है, साथ ही वेबसाइट के द्वारा अपने प्लेटफार्म पर किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट लोगों को आकर के सवाल का जवाब देने के लिए आमंत्रित किया जाता है और इसके बदले में पैसा कमाने का मौका भी दिया जाता है।
इस कंपनी के द्वारा देश में चेग इंडिया नाम से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को लांच किया गया है, जिस पर जा करके आप अकाउंट बना सकते हैं और वेबसाइट पर मौजूद सवालों के जवाब देकर के इनकम कर सकते हैं। उपरोक्त कंपनी एक पब्लिक कंपनी है जिसकी स्थापना साल 2005 के जुलाई के महीने में आयुष फॉर्मभरा, उस्मान राशिद, जोश कार्लसन के द्वारा की गई थी।
वर्तमान में इस कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद को Dan Rosensweig नाम के व्यक्ति के द्वारा संभाला जा रहा है। साल 2022 के दिसंबर महीने तक तकरीबन 2072 कर्मचारी इस कंपनी में काम कर रहे थे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक Chegg.Com है।
चेग का उद्देश्य
इस वेबसाइट के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि छात्रों को घर बैठे ही उनके एजुकेशन से संबंधित सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त हो जाए साथ ही वेबसाइट छात्रों के समय को बचाने में भी सहायक साबित हो रही है। इसके अलावा छात्रों के द्वारा सवाल का जवाब पाने के लिए जो पैसे खर्च किए जाते हैं, उसकी बचत करना भी इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है।
चेग से पैसा कैसे कमाए?
वर्तमान के समय में विद्यार्थियों का काफी अधिक ध्यान इस वेबसाइट के द्वारा आकर्षित किया जा रहा है। यह वेबसाइट आपको ऑनलाइन क्वेश्चन एंड आंसर एक्सपर्ट बंन करके अथवा सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट बन करके पैसे कमाने का मौका प्रदान करती है।
वेबसाइट पर जब आप अकाउंट बनाते हैं और सवाल के जवाब देते हैं तो विद्यार्थियों के द्वारा जवाब पसंद आने पर आपके जवाब को लाइक किया जाता है जिसकी वजह से आपको पॉइंट हासिल होता है, जिसे आप अलग अलग तरीके से हासिल कर सकते हैं। जैसे कि आप प्राप्त हुए पॉइंट को डॉलर में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप पॉइंट का इस्तेमाल स्टारबक और आइटम के गिफ्ट कार्ड को प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं।
चेग पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Chegg Website के द्वारा किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट व्यक्ति को या फिर सवाल और जवाब देने वाले व्यक्ति को अकाउंट बना करके पैसे कमाने का मौका प्रदान किया जाता है। इस वेबसाइट पर विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देने के लिए वेबसाइट को एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है। आप भी वह एक्सपर्ट बन सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपना Tutor अकाउंट बनाना होगा, जिसे बनाने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
1: सबसे पहले आपको डिवाइस में इंटरनेट चालू करना है और उसके बाद आपको चेग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
विजिट वेबसाइट: Cheggindia.Com
2: वेबसाइट पर पहुंच जाने के पश्चात आपको अर्न विद चेग वाले सेक्शन के नीचे अप्लाई नाउ वाली बटन मिलेगी, इस पर क्लिक करें।
3: अब आपको स्क्रीन पर निश्चित बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी डालनी है और उसके बाद जो बॉक्स है उसे चेक मार्क करके सबमिट रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपकी ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन लिंक जाएगा, उस पर क्लिक करके आपको इस वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड इंटर करना है और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
5: अब आपको रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन मिलेगा, उसी ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
6: अब आपको ऑनलाइन सब्जेक्ट और गाइडलाइंस टेस्ट को पास करने की आवश्यकता होगी।
7: अब उपरोक्त वेबसाइट के द्वारा आपकी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही साथ आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
8: अगर दस्तावेज का वेरिफिकेशन हो जाता है तो इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाता है।
इसके बाद आप सवाल के जवाब देकर या फिर किसी सब्जेक्ट पर अपनी राय प्रस्तुत करके यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
चेग पर अकाउंट बनाने की पात्रता
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की कोई निश्चित पात्रता नहीं है। विद्यार्थी से लेकर के कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट या फिर अन्य लोग भी इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
इसके अलावा बता देना चाहते हैं कि वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए कोई भी एज लिमिट भी तय नहीं की गई है। अगर आप भारतीय निवासी हैं तो इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए। वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ भी नहीं देना है। अकाउंट बनाना बिल्कुल मुफ्त है।
नीचे कुछ ऐसे दस्तावेज के नाम हमने आपको दिए हुए हैं, जिसकी आवश्यकता आपको वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए पड़ सकती है।
- डिप्लोमा का फोटोग्राफ
- स्टूडेंट आईडी कार्ड
- टीचिंग सर्टिफिकेट
- वेरिफिकेशन के लिए अन्य दस्तावेज
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
चेग पर पढ़ाने हेतु सब्जेक्ट वाइज शैक्षणिक पात्रता
चेग पर पढ़ाने हेतु सब्जेक्ट वाइज शैक्षणिक पात्रता निम्नानुसार है
- बिजनेस के लिए: MBA, ICWA, CMA, M.Com, MA, CA, CS, M.Phil., Ph.D.
- इंजीनियरिंग के लिए: B.Tech, M.Tech, Ph.D.
- गणित के लिए: B.Tech, M.Sc., M.Phil., Ph.D.
- साइंस के लिए: B.Tech, M.Sc., M.Phil., Or Ph.D.
- अर्थ साइंस के लिए: B.Tech, B.Sc (Hons), M.Sc., M.Phil., Or Ph.D.
चेग पर सबसे अधिक लोकप्रिय सब्जेक्ट
नीचे हमने आपको उन सब्जेक्ट के नाम दिए हुए हैं जो Cheggindia.Com पर सबसे अधिक लोकप्रिय हैं।
- एकाउंटिंग
- बिजनेस
- अर्थ साइंस
- इंजीनियरिंग
- फाइनेंस
- हेल्थ केयर
- इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- साइंस
- गणित
चेग इंडिया एप डाउनलोड
नीचे आपको एंड्राइड मोबाइल में और आईओएस मोबाइल में चेग इंडिया की आधिकारिक एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करते हैं, की जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी जा रही है।
एंड्राइड मोबाइल के लिए चेग इंडिया एप डाउनलोड
एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके एप्लीकेशन का नाम लिखें और सर्च कर दें। अब आपको एप्लीकेशन अपनी स्क्रीन पर आई हुई दिखाई दे रही होगी। इसके बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपके एंड्राइड मोबाइल में चेग इंडिया एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
आईओएस मोबाइल के लिए चेग इंडिया एप डाउनलोड
आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सीधा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर को ओपन कर ले और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को सर्च करें। इसके बाद आपको गेट बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से थोड़ी ही देर में आपके आईओएस मोबाइल में चेग इंडिया एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
चेग क्वेश्चन एंड आंसर एक्सपर्ट के तहत आपका रोल क्या होगा?
इस प्लेटफार्म पर आप जो भी जवाब देते हैं, प्लेटफार्म के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह जवाब बिल्कुल सही हो। इसलिए प्लेटफार्म आपके द्वारा दिए गए सभी जवाब के डाटा को और पूरी इंफॉर्मेशन को सही प्रकार से पढता है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपके जवाब को रिजेक्ट कर देता है।
जब तक आप सही सवाल का जवाब नहीं देते हैं तब तक आपका जवाब अप्रूव्ड नहीं किया जाता है। यह वेबसाइट क्वालिटी ऑफ इंफॉर्मेशन को लेकर के बहुत ही टाइट है। इसलिए अगर आपके जवाब का स्कोर 70 से नीचे जाता है तो इसका कोई भी फायदा आपको नहीं मिलेगा। इसलिए वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद हमेशा एक्यूरेट और विस्तार से जवाब दें, जिसमें कोई भी ग्रामर मिस्टेक ना हो।
चेग से कितना पैसा कमा सकते हैं?
जैसा कि हमने आपको बताया कि यहां पर आप सवाल का जवाब देने के बदले में पॉइंट प्राप्त करते हैं, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट कर सकते हैं और अपने पेपल अकाउंट में और उसके बाद अपने बैंक अकाउंट में हासिल कर सकते हैं।
इस प्रकार से सामान्य तौर पर देखा जाए तो आप 1 घंटे में यहां से $20 से लेकर के $30 तक की कमाई कर सकते हैं, जोकि इंडियन रुपए में तकरीबन ₹1500 से लेकर के ₹2000 तक होते हैं। सवाल का जवाब देने के अलावा अगर आपके पास कोई पुरानी किताब है तो आप उसकी बिक्री इस प्लेटफार्म के माध्यम से विद्यार्थियों को कर सकते हैं और इसके माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।
चेग इंडिया टेस्ट
इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए जब आप पंजीकरण करते हैं तो पंजीकरण के दरमियान ही आपको एक टेस्ट देने की आवश्यकता होती है जिसमें आपको पास होना बहुत ही आवश्यक होता है। इस टेस्ट में आपको तकरीबन 80% तक अंक लाने की आवश्यकता होती है। टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने के पश्चात आप सवालों का जवाब दे करके पैसा कमा सकते हैं।
टेस्ट में आपको तकरीबन 12 अलग-अलग प्रकार के सवालों के जवाब देने की आवश्यकता होती है।
टेस्ट में आपको कम से कम 80 परसेंट अंक लाने की भी आवश्यकता होती है। अस्सी परसेंट से कम अंक लाने पर आपका आप का पंजीकरण पूरा नहीं माना जाएगा और आपको किसी भी प्रकार का सवाल सॉल्व करने के लिए नहीं दिया जाएगा।
अगर आप पहली बार टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो उसके बाद आप 1 महीने के पश्चात फिर से ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं।
दूसरी बार टेस्ट देने पर भी अगर आप फेल हो जाते हैं तो आप 3 महीने के बाद फिर से टेस्ट दे सकते हैं।
चेग पर सवालों के जवाब कैसे दें?
आपके द्वारा जब इस प्लेटफार्म पर अपना पंजीकरण कर लिया जाता है और आवश्यक टेस्ट को पास कर लिया जाता है तो आपको एक डैशबोर्ड हासिल हो जाता है, जिसमें आपको अपने सब्जेक्ट का सिलेक्शन करना होता है। ऐसा करने से आपके पास क्वेश्चन आना चालू हो जाते हैं। आपके द्वारा जिस सब्जेक्ट का सिलेक्शन किया गया होता है उसी सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन का जवाब आपको देने की आवश्यकता होती है।
सवाल का जवाब आपको लिख करके देना होता है। इसके लिए आपको एक खाली बॉक्स मिलता है जिसमें आपको जवाब लिखकर सबमिट कर देना होता है। अगर आपको कोई सवाल प्राप्त हुआ है जिसका जवाब आपको नहीं पता है तो आप उसे छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं और दूसरे सवाल का जवाब लिख सकते हैं। सवाल का जवाब लिखने के लिए आपको टाइमर भी दिया जाता है। आपको तय समय के अंदर ही सवाल का जवाब लिखने की आवश्यकता होती है।
चेग इंडिया हेल्पलाइन नंबर
इस प्लेटफार्म से संबंधित अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी समस्या के समाधान के लिए चेग इंडिया वेबसाइट के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर निम्नानुसार है।
+91-011- 41802240
FAQ:
Q: चेग क्या है और यह क्या करता है?
ANS: इस सवाल का पूरा जवाब हमने आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवा दिया है।
Q: चेग्ग इंडिया क्या है?
ANS: यह सवाल का जवाब देकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।
Q: चेग का मतलब क्या होता है?
ANS: यह शब्द कॉलेज से ग्रेजुएट होने के पश्चात फाउंडर के एक्सपीरियंस के आधार पर चिकन और अंडे शब्द को प्रदर्शित करता है।
Q: चेग इंडिया ऐप क्या है?
ANS: यह एक अमेरिकन एजुकेशनल एप्लीकेशन है जिसे इंडिया में चेग इंडिया एप्लीकेशन कहा जाता हैं।
Q: चेग अकाउंट कितने का है?
ANS: यहां पर अकाउंट बनाना बिल्कुल मुफ्त है।
Conclusion
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Chegg से पैसे कैसे कमाएं? इस बात की भली भांति पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस एप का इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आती है तो आप अपने विचारों को कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी शेयर भी कर दें।