रांची। झारखंड के चार विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति होगी। इसके अलावा प्रो-वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी हो चुका है।
राज्यपाल सचिवालय ने कहा है कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग के अलावा सिदो कान्हो मुर्मू यूनिवर्सिटी, दुमका, नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी, पलामू और कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा में वीसी की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने होंगे।
इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय के साथ साथ विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, पलामू और कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के लिए प्रो- वीसी की नियुक्ति होनी है। एकेडमिक, एडमिनिस्ट्रेटिव और अन्य जरूरी अनुभव रखने वाले कैंडिडेट वीसी, प्रो- वीसी के पदों के लिए निर्धारित वेबसाइट http://www.jharkhanduniversities.nic.in या http://www.rajbhavanjharkhand.nic.in की मदद से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अगले माह जून के अंत तक पांच कुलपति व दो प्रति कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने को हैं।