रांची। रांची के होटवार स्थित खेलगांव में 23 से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता होगी। इस बाबत गुरुवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो सह राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजक समिति के अध्यक्ष के आवास पर पत्रकार वार्ता हुई। विधायक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 28 राज्य और आठ केंद्र-शासित प्रदेश के लगभग 1800 खिलाड़ी और 200 टेक्निकल ऑफिशियल भाग लेंगे।
महतो ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के लिए सात स्पर्धा आयोजित हैं। खिलाड़ियों के रहने, खेलने और खाने- पीने की व्यवस्था रांची के खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त से टीमें रांची पहुंचेंगी। 23 अगस्त को वेट मेडिकल और फिटनेस की जांच के बाद खिलाड़ियों को खेलने दिया जायेगा। विधायक ने कहा कि झारखंड में यह खेल पहली बार होने जा रहा है। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, खेल मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान झारखंड किक-बॉक्सिंग के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, विपुल मिश्र, कोषाध्यक्ष एमडी इबरार आदि मौजूद थे।