जम्मू। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह झज्जर कोटली के पास एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली इलाके के पास 75 तीर्थयात्रियों से भरी बस पुल से फिसल कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी। जबकि 20 लोग घायल हो गये। घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस अमृतसर से यात्रियों को लेकर वैष्णो देवी दर्शन कराने के लिए कटरा जा रही थी। बस में सवार यात्री बिहार के रहने वाले थे।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कुछ यात्रियों के बस के नीचे भी दबे होने की आशंका है। राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। राहत-बचान कार्य पूरा होने के बाद ही मौत का सही आंकड़ा पता चल पायेगा।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि बस अमृतसर से यात्रियों को लेकर कटरा वैष्णो देवी जा रही थी। तभी झज्जर कोटली इलाके में बस पुल से फिसल कर खाई में जा गिरी। हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की पहचान की जा रही है।