भोपाल : मध्य प्रदेश में हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बेकाबू कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों के बारे में जिस किसी ने भी सुना उसकी रूहें कांप गई। दरअसल, इस भीषण हादसे में चार लोग काल के गाल में समा गए।
जानकारी के मुताबिक एक बेकाबू कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। वहीं, कार में बैठे चार लोग जिंदा जल गए जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। सभी मृतक 25 से 30 वर्ष की उम्र के हैं।
बताया जाता है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी। अचानक उसका टायर फट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार कार में बैठे लोग हरदा जिले के बरकला चारखेड़ा गांव के निवासी थे। वे बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।