अहमदाबाद : गुजरात की ऐतिहासिक द्वारका नगरी के साथ कच्छ और सौराष्ट्र के आठ जिलों के लिए महाआफत बनकर आए बिपरजॉय तूफान अब गुजरात से गुजर रहा है। जब यह तूफान गुजरात की तब बढ़ रहा है तब भारी तबाही की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन तूफान से अभी तक कोई जनहानि सामने नहीं आई है, तो वहीं भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जब गुजरात के तटों से ‘बिपरजॉय’ टकरा रहा था तब द्वारकाधीश मंदिर में पुजारी रक्षा की कामना कर रहे थे। तूफान से ऐतिहासिक द्वारकाधीश मंदिर को भी नुकसान नहीं पहुंचा है।
इधर, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी शुक्रवार को मंदिर पहुंचे और रात भर जाग रहे पुजारियों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। हर्ष संघवी ने मंदिर के दौरे के बाद कहा कि भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद गुजरात पर हमेशा रहा। बिपरजॉय तूफान से राज्य में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि 15 जून की रात चुनौतियों से भरी हुई थी। भगवान द्वारकाधीश और सोमनाथ दादा का आशीर्वाद हमेशा गुजरात पर रहा है। द्वारका में एक भी मृत्यु नहीं हुई है। पूरे राज्य में गुजरात पुलिस के 22 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। इन सभी का इलाज हो रहा है।