नई दिल्ली : बीते दो जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के पांच शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया। जिनमें संचालन, सिग्नल प्रणाली और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल हैं। इस हादसे में 280 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, रेलवे ने इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया बताया है, लेकिन इस कार्रवाई को देश में करीब तीन दशक में हुए सबसे भयावह रेल हादसे के परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है। अलग-अलग आदेशों में रेलवे बोर्ड ने खड़गपुर डिविजनल रेल प्रबंधक शुजात हाशमी और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पीएम सिकदर, प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कासर और मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक मोहम्मद ओवैस शामिल हैं।
इससे पहले रेल हादसे के करीब एक पखवाड़े बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अतिरिक्त महाप्रबंधक अतुल्य सिन्हा का तबादला कर दिया गया था, जिसे दुर्घटना के बाद पहली सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। रेलवे ने तब इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया बताया था। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि यह सभी तबादले नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, खड़गपुर के डीआरएम हाशमी की जगह के आर चौधरी ने ली है, जो अभी रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर के अध्यक्ष हैं।