गोड्डा। जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र के पुनर्वासित गांव बड़ा भोड़ाई के एक कुएं की सफाई करने गए एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसे बचाने के क्रम में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार गांव का 10 वर्षीय मसूद अंसारी गंदगी साफ करने के लिए कुएं में उतरा, जहां उसकी हलचल बंद हो गई। उसे बचाने के लिए उसके पिता मकसूद अंसारी भी कुएं में उतर गए। शोर-शराबा सुनकर वहां आसपास के कई लोग जमा हो गए। उन दोनों को बचाने के लिए गांव के 42 वर्षीय इब्राहिम अंसारी, 25 वर्षीय खलीक अंसारी, 25 वर्षीय मुबारक अंसारी, 23 वर्षीय शाहिद अंसारी कुआं के अंदर उतरने लगे लेकिन इन लोगों की हालत भी बिगड़ने लगी और वे कुएं के अंदर ही बेहोश होने लगे।
मामले को गंभीर होता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को दी। थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कुएं के अंदर से मूर्छित 6 लोगों को बाहर निकाला और और अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान मसूद अंसारी की मौत हो गई जबकि इब्राहिम अंसारी, मुबारक अंसारी और 23 वर्षीय शाहिद अंसारी को महागामा अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बालक की मौत कुएं में उत्पन्न हो रहे विषैली गैस के कारण हो गई।पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।