New Delhi : दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के आधिकारिक बंगले के पुनर्निर्माण विवाद के बीच सरकारी आडिटर सीएजी इसकी जांच शुरू करेगा। सीएजी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रीकंस्ट्रक्शन (Reconstruction) के दौरान हुई अनियमितताओं और उल्लंघनों की विशेष जांच करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry )ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) के 24 मई के पत्र पर एक्शन लेते हुए विशेष सीएजी आडिट की सिफारिश की है। इसके पहले मुख्य सचिव ने 27 अप्रैल और फिर 12 मई को उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
यह भी पढ़ें
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल के घर पर 33.49 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, वहीं उनके आॅफिस पर 19.22 करोड़ रुपए खर्च किए गए और उनके पुराने बंगले को गिराकर नया बंगला बनाया गया था। बता दें कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दो महीने पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घर और आॅफिस सजाने में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। केजरीवाल घर नहीं, शीश महल में रहते हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।