Khunti: बाबा भोलेनाथ के सबसे प्रिय माने जानेवाले श्रावण महीने की शुरूआत चार जुलाई से हो रही है। अधिमास होने के कारण इस बार दो महीने का सावन है। सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन 31 अगस्त को है। छोटानागपुर (Chhotanagpur) का मिनी बाबाधम के रूप में विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम में दो महीने तक लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा भक्तों को सुविधा देने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बनई नदी, जहां से भक्त जल उठाकर बाबाधाम पहुंचते हैं, वहा से मंदिर परिसर तक विद्युत व्यवस्था की गई है। साथ ही नदी के पास अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023 Qualifier: वेस्टइंडीज पर पहली बार बाहर होने का खतरा
श्रृंगार पूजा और रुद्राभिषेक के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी
महामंत्री ने बताया श्रावण महीने में श्रृंगार पूजा और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों को समिति में पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्तों को इसकी अनुमति दी जाएगी। इधर बाबा मंदिर के पुजारी हरिहर कर ने बताया कि इस वर्ष श्रावण में अधिमास लग रहा है, जिससे श्रावण माह 59 दिनों का होगा, जिस चंद्रमास में सूर्य की संक्रांति न हो, उसे अधिमास कहते हैं।
पुराणों में इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि सावन चार जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त को इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि अधिमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक है। श्रावण कृष्ण पक्ष चार जुलाई से 17 जुलाई तक और 17 से 31 अगस्त तक शुद्ध श्रावण है। पूरे श्रावण माह में आठ सोमवारी होगी। पहली सोमवारी 10 जुलाई को और अंतिम सोमवारी 28 अगस्त को होगी। होगी। मास शिवरात्रि 15 जुलाई और सोमवती अमावस्य 17 जुलाई को है।
पंडित हरिहर कर ने बताया कि पुरुषोत्तम एकादशी 29 जुलाई को होग। अधिक श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा क अगस्त को, अधिक श्रावण अमावस्या 16 अगस्त को, श्रीनाग पंचमी 21 अगस्त को और श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को व्रत के लिए और स्नान दान की पूर्णिमा 31 अगस्त को है। रक्षा बंधन 30 अगस्त बुधवार को रात्रि 8.58 से 31 अगस्त प्रातः 7.45 तक होगा। उदया तिथि के अनुसार 31 अस्त को ही दिन भर पूर्णिमा तिथि मान्य होगी और रक्षा बंधन का त्यौहार बनाया जाएगा।