Imphal: मणिपुर (Manipur) में गुरुवार को हिंसा की बड़ी प्लानिंग को सेना ने नाकाम कर दिया। गुरुवार सुबह हथियारबंद दंगाइयों ने इलाके में अचानक फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुबह करीब 5.30 बजे बिना उकसावे के फायरिंग की सूचना मिलने पर सेना की टुकड़ी फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन रास्ते में सेना के काफिले पर हथियारबंद दंगाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद दंगाइयों ने फायरिंग बंद कर भाग खड़े हुए। सेना के अनुसार, कुछ लोगों के मारे जाने की अपुष्ट रिपोर्ट्स हैं। वहीं, इलाके में बड़े पैमाने पर भीड़ जुटने की रिपोर्ट्स भी सेना को मिली हैं।
दूसरी ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करना था। वह गुरुवार दोपहर इंफाल पहुंचे। सड़क मार्ग से ही चुराचांदपुर के लिए बढ़ रहे थे, मगर बिष्णुपुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने काफिला रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया। उन्होंने बताया कि बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाए गए और काफिले पर कुछ पत्थर फेंके गए। काफिले के रोके जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राहुल गांधी बिष्णुपुर से वापस इंफाल एयरपोर्ट (Airport) जाने लगे।