Chandigarh। शेर-ए-पंजाब (Lion of Punjab) महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की 184वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पंजाब सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) के नानका गांव (Nanka Village) बडरूखां में एक राज्यस्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Cabinet Minister Aman Arora) ने हाल ही में पंजाब सरकार (Government of Punjab) द्वारा बडरूखां में स्थापित की गई महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) के पदचिह्न बहुत गहरे, मजबूत और पवित्र हैं जिसका अंदाजा उनके शासन करने के तरीके से लगाया जा सकता है और मान सरकार (Man government) हर अवसर पर उनका सम्मान करती है। आज अनाज मंडी बडरूखां में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान जनसभा में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह (honorable government) ने साहसिक तरीके से सिख राज्य की स्थापना की थी जिसके बाद वह न केवल सिखों के महाराजा बने बल्कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच के कारण सभी संप्रदायों के लोगों ने उन्हें अपना महाराजा बनाया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रिश्वतखोरी पर लगाम कसने के लिए मान सरकार ने पिछले करीब 15 महीनों के दौरान 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। मान सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार क्रांतिकारी सुधार ला रही है। इसी तर्ज पर सुनाम विधानसभा क्षेत्र में भी व्यापक विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
पंचायतराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार संकल्पित रुप से काम कर रही : ऊर्जा मंत्री
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Cabinet Minister Aman Arora) ने कहा कि मान सरकार द्वारा गांव बडरूखां में करोड़ों की लागत से विकास कार्य पहले से ही प्रगति पर हैं, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से यादगारी गेट, 30 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी, 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र शामिल हैं। इस के इलावा 2 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे नहरी पानी के कार्यों सहित लगभग 4 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये की लागत से गांव बडरूखां के छप्पड़ को थापर मॉडल की तर्ज पर जीर्णोद्धार भी शीघ्र शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की ओर से गांव के अन्य लंबित विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।