Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के प्रारूप को मंजूरी दी है। इस योजना में विभिन्न श्रेणियों के एक लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए आवश्यक उपकरण, किट, सिलाई मशीन इत्यादि खरीदनेे के लिए 5-5 हजार रुपये की सहायता मिलेगी।
इनमें राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, राजस्थान राज्य केश कला बोर्ड, राजस्थान राज्य विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण बोर्ड, उद्योग एवं वाणिज्य के माध्यम से संचालित हस्तशिल्प योजना, राजीविका/एनयूएलएम-महिलाएं तथा श्रम विभाग-कामगार द्वारा चिन्हित दस्तकार शामिल होंगे। इस निर्णय से इन वर्गों के लोगों को स्वरोजगार के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा की थी।