Ranchi: केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची के संयुक्त तत्वधान में शुक्रवार को वन महोत्सव (Forest Festival) सप्ताह पर वृक्षारोपण, जागरूकता सह प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, के प्रिंसिपल डॉक्टर संध्या सिंह, ने कहा कि वृक्ष लगाना तथा वनों के संरक्षण में मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यालय प्रमुख, शाहिद रहमान ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह जो हर वर्ष 1 से 7 जुलाई तक मनाया जाता है का उद्देश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना तथा वनों के संरक्षण के प्रयास पर जागरूकता का प्रसार है। श्री रहमान ने वन विभाग झारखंड सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया कि वन विभाग झारखंड सरकार ने वन महोत्सव सप्ताह के महत्वपूर्ण अवसर पर वृक्षारोपण हेतु शीशम व सागवान आदि के पौधे निशुल्क केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची को प्रदान किया।
यह भी पढ़ें
नक्सलियों के लगाए गए 23 किलो तीन आईईडी बम और 18 स्पाइक होल बरामद
शाहिद रहमान ने विशेष तौर पर चीफ कंजरवेटर आफ फॉरेस्ट, रांची एसआर नतेशा, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी श्री नायडू व रांची के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर श्रीकांत वर्मा जी का विशेष आभार व्यक्त किया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वृक्ष लगाने के साथ-साथ स्कूल के छात्रों ने वृक्षों की बेहतर देखभाल और सेवा के उद्देश्य से वृक्षों को गोद लिया। वृक्ष-गोद लेने में सुशमी, प्राची, रुद्रा, अंकित, आर्यन कुमार यादव व आर्यन इत्यादि ने विशेष रूचि प्रदर्शित किया।
वन महोत्सव सप्ताह पर आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर मिशन लाइव शपथ भी लिया गया जिसमें स्कूली छात्रों, शिक्षकों व स्कूल के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।