Bikaner: उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) विजय शर्मा ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि राजस्थान का पहला सबसे बड़ा ग्राऊण्ड (जी) प्लस 9 फ्लोर (मंजिल) का विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला हाइटेक एयरकूल्ड बीकानेर रेलवे स्टेशन (Hitech Aircooled Bikaner Railway Station) होगा।
यहां आए जीएम से खास बातचीत करते हुए बताया कि दोनों साइड (फर्स्ट व सैकण्ड एंट्री साइड) बनने वाली जी प्लस 9 फ्लोर (मंजिल) के लिए 450 करोड़ रुपये से री-डॅवलपमेंट (re-development) से यह सारे कार्य होंगे और एक ही जगह पर पूरा बाजार जहां देसी खाने का लुत्फ भी मिलेगा। साथ ही तीन फ्लोर पर यात्री सुविधाएं मिलेंगी। अन्य फ्लोर को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। कुल मिलाकर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बीकानेर स्टेशन को हाइटेक बनाने मेें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा 9 फ्लोर पर 36 मीटर चौड़ा और साढ़े आठ मीटर ऊंचा और 98 मीटर लम्बा स्कॉई वॉक होगा। कुल मिलाकर आने वाले समय में मॉडर्न फेसिलिटी यात्रियों को मिलेगी। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर स्टेशन का री-डॅवलपमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन में लोकलिटी के तहत कला, हैरिटेज और आधुनिकता का भी समावेश होगा। वर्तमान समय में कमियों को दूर करते हुए स्पेस मिले इसलिए यह कार्य जल्द ही शुरु होगा। इसके अलावा चूरु से रतनगढ़ डबलिंग के कार्य पर 425 करोड़ रुपये लगेंगे। इस अवसर पर बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : –