Pratapgarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने शनिवार को 1528 करोड़ की लागत के 2642 नगरीय सड़कों के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगर परिषद प्रतापगढ़, नगरपालिका छोटी सादड़ी व धरियावद क्षेत्र में 20, 35 व 50 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया गया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम और नगरपालिका छोटीसादड़ी और धरियावद पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम गहलोत ने नगर परिषद प्रतापगढ़ में 10 करोड़ की लागत से 14.40 किलोमीटर के 13 कार्यों, नगरपालिका छोटी सादड़ी में छह करोड़ की लागत से 12 कार्यों व नगरपालिका धरियावद में 3 करोड़ की लागत से तीन कार्यों का शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें : –
आज के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे हैं: मुख्यमंत्री
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperative Minister Udaylal Anjana) की मुख्य आतिथ्य में छोटी सादड़ी में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राजीव गांधी कृषक साथी योजना 2009 के अंतर्गत कुल दस लाख रुपये की सहायता राशि के चेक भी वितरित किए।