सोलन। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह (Chief Minister Sukhwinder Singh) ने शनिवार को सोलन के शामती क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों से मुलाकात की है । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपदा से अधिक प्रभावितों को एक लाख 45 हज़ार और आंशिक प्रभावितों को एक लाख रुपए दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि आपदा राहत मैनुअल (Disaster Relief Manual) में बदलाव करने की आवश्यकता है जिससे आपदा राहत राशि में बढ़ोतरी की जानी चाहिए ।
हिमाचल में आपदा के बीच बचाव अभियान पूरा, 70 हज़ार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला : मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य कर 48 घण्टे में ही अधिकतर मार्गों को सुचारू किया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में ऐसी आपदा नहीं आई है । लेकिन इस आपदा में भारी तबाही देखने को मिली है ।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि प्रदेश में करीब 5 हज़ार करोड़ के नुकसान का अनुमान है ।
RBI और UAE के सेंट्रल बैंक के बीच दो एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, लेनदेन होगा और आसान
इसके उपरांत मुख्यमंत्री (Chief Minister) जटोली शिव मंदिर में ठहराए गए आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना । जटोली शिव मंदिर में करीब 40 लोगों के ठहरने व खाने का बंदोबस्त किया गया है ।
मुख्यमंत्री ने सोलन में लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को इस आपदा में हर हर सम्भव सहायता करने व बंद मार्गों को तुरंत खोलने के निर्देश दिए हैं ।