Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस वर्ष अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास में हरेली की धूम है। हरेली तिहार पर पारंपरिक रंग में मुख्यमंत्री निवास रंगा है। खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों,आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई। छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दी। सीएम बघेल अपने नाती -पोतों के साथ अपूर्व उत्साह एवं पारंपरिक गाजे – बाजे के साथ थिरके।
ये भी पढ़ें : –
मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की मनमोहक महक रही है । मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा। सीएम बघेले का पूरा परिवार इस मौके पर उपस्थित हैं। सीएम बघेल व पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ गौमाता की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर लोक गायकों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सीएम बघेल ने अपने संबाेधन में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुनः अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।