Dehradun: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) की वचनबद्धता, समर्पण और निष्ठा का प्रभाव यह है कि हम 7वें चक्र तक करीब 5 लाख लोगों को रोजगार दे चुके हैं। दिसम्बर तक 10 लाख लोगों को रोजगार दे दिया जाएगा।
अजय भट्ट ने देहरादून में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति प्रतिबद्ध है। निजी क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार देने की यह शुरुआत पिछले साल 22 नवंबर को हो हुई थी। इसका 7वां चक्र पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री हर चक्र में 70 हजार से 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं। यह रोजगार केंद्रीय विभागों से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें : –
उन्होंने कहा कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, वह भी पारदर्शिता के साथ। एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभागों में नियुक्तियों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा जिन प्रदेशों में हमारी सरकार है वहां भी रोजगार देने में तेजी लाई गई है और लगातार लोगों रोजगार दिए जा रहे हैं। अब वर्षों से रिक्त पदों के भरने का यह प्रयास जनता के लिए और बेरोजगारों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के साथ-साथ देश की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। रोजगार से जहां लोगों को नई किरण दिख रही है। उन्होंने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास की भावना में विश्वास रखते हैं और सबको जोड़कर एक करना तथा लोगों को रोजगार देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।