रांची: रांची सिविल कोर्ट (civil court) के अधिवक्ता नईमुद्दीन अंसारी का घरेलू विवाद महिला थाने पहुंच गया है. अंसारी की पत्नी शमा परवीन और शहला तबस्सुम ने आरोप लगाया है कि उनके पति तीन-तीन पत्नियों के रहते चौथी शादी करने जा रहे हैं. जिस युवती से अधिवक्ता नईमुद्दीन अंसारी शादी करने जा रहे हैं, वह भी रांची सिविल कोर्ट में ही प्रैक्टिस करती है. शमा परवीन और शहला तबस्सुम ने महिला थाना में दिए गए लिखित शिकायत में कहा है कि नईमुद्दीन अंसारी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. महिला थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद अधिवक्ता नईमुद्दीन को नोटिस जारी किया गया है. महिला थाना ने अधिवक्ता को 2 अगस्त को अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
इस अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति को बनाया बंधक
पहली पत्नी होने का दावा करने वाली शहला तबस्सुम भी रांची सिविल कोर्ट (civil court) में प्रैक्टिस करती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी और अधिवक्ता नईमुद्दीन की शादी वर्ष 2000 में हुई थी. शादी के बाद से ही वह उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. वहीं दूसरी पत्नी शमा परवीन ने आरोप लगाया है कि उनकी और अधिवक्ता की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. अब उनके पति अपने साथ कार्यरत एक महिला अधिवक्ता के साथ शादी करने जा रहे हैं.