Jaipur: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (National Union of Journalists) (इंडिया) सम्बद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स, ब्रूसेल्स (International Federation of Journalists, Brussels) का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26-27 अगस्त 2023 को जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी (nims university) के सभागार में होगा। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की मेजबाजी में होने वाले इस सम्मेलन में देशभर के 1500 से ज्यादा पत्रकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन को मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पत्रकारों के उत्पीड़न, अखबारों और चैनलों से अवैध छंटनी तथा मीडिया जगत के सभी मुद्दों पर चर्चा करके आंदोलन छेड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।
एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, एनयूजे कार्यकारिणी सदस्य व जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व महासचिव व कार्यकारिणी सदस्य संजय सैनी, जार के महासचिव भाग सिंह, जार जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने निम्स यूनिवरसिटी जयपुर में आयोजन स्थल दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह राष्ट्रीय महाधिवेशन 2018 के बाद आयोजित किया जा रहा है।
एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी ने बताया कि इससे पहले भोपाल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कोविड महामारी और अन्य कारणों से राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन नहीं हो पाया था। एनयूजेआई के महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि 2018 में रांची में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद इस सम्मेलन में 28 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन के 26 अगस्त 2023 को आयोजित उद्घाटन सत्र में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रमुख मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें : –
कृषि और लघु उद्योग विभाग दूर करेंगे बेरोजगारी की समस्या: कृषि मंत्री कमल
जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार तथा महानगर टाइम्स के मुख्य संपादक गोपाल शर्मा के जार राजस्थान के अध्यक्ष काल में जयपुर में 1995 में राष्ट्रीय महाधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया था। तब लोकसभा में विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। राष्ट्रीय महाधिवेशन में इस बार भी केंद्र और राज्य सरकार के प्रमुख मंत्री हिस्सा लेंगे।
जार के अध्यक्ष सुभाष शर्मा व महासचिव भाग सिंह ने बताया कि एनयूजेआई अध्यक्ष रास बिहारी के नेतृत्व में संगठन मीडिया जगत के सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसीस इम्पलाइज यूनियन (Confederation of Newspapers and News Agencies Employees Union) के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में रास बिहारी को अध्यक्ष चुना गया है। एनयूजे के राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन करने के लिए पूरे राजस्थान के पत्रकार साथी सहयोग कर रहे हैं।