धनबाद: गोल्डन सनराईज प्रोडक्शन (Golden Sunrise Production) द्वारा निर्मित भोजपुरी फ़िल्म दोस्ती और प्यार (Bhojpuri film friendship and love) की अपार सफलता पर समाजसेवी दिलीप सिंह (Social worker Dilip Singh) ने फ़िल्म निर्माता एवं बिजखामस नेता रणविजय सिंह तथा दोस्ती और प्यार फ़िल्म में काम करनेवाले सभी कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रणविजय सिंह ने कहा कि भोजपुरी फ़िल्म दोस्ती और प्यार को लोगों ने काफी पसंद किया। इससे कलाकारों और साथ ही फ़िल्म निर्माता कम्पनी गोल्डन सनराईज प्रोडक्शनहाउस का मनोबल भी काफी बढ़ा है। दिलीप सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं,जिन्होंने कलाकारों को सम्मानित करके उनकी हौसला अफजाई की है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिलीप सिंह जोकि एक सक्रिय समाजसेवी भी हैं और निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर योगदान देते आए हैं।
मुहर्रम का जुलूस मातम में बदला, ताजिया का जुलूस हाइटेंशन तार से सटने से चार की मौत, सात गंभीर
फ़िल्म दोस्ती और प्यार (film friendship and love) की सफलता से उत्सुक उन्होंने आज जिस प्रकार से पूरी टीम को सम्मानित किया है निश्चित तौर पर आनेवाले समय में यह प्रोडक्शन हाउस गोल्डन सनराईज प्रोडक्शन (Golden Sunrise Production) नई ऊचाईयों को छुएगा। दिलीप सिंह ने कहा दोस्ती और प्यार फ़िल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए बधाई पानेवाले सभी स्थानीय कलाकारों को उनकी इस सफलता के लिए धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी उम्दा अभिनय के साथ लोगों के दिलों में जगह बनायी। सभी ऊर्जावान कलाकार इसी तरह अपनी कड़ी मेहनत से आगे भी अच्छी से अच्छी फिल्मों को दर्शकों के बीच प्रस्तुत करे इसके लिए उन्हें शुभकामनायें भी देता हूं। दोस्ती और प्यार फ़िल्म की सफलता में फ़िल्म निर्माता रणविजय सिंह की अहम भूमिका रही।रणविजय सिंह वह शख्स हैं जिन्होंने यहां क्व स्थानीय कलाकारों के हर सुख दुख में खड़े रहे. कोरोनाकाल में इन्होने कलाकारों को हर तरह से अपना सहयोग दिया।