Ranchi: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 11988 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। इसके साथ ही स्पीकर ने सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार से अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। इस बीच भाजपा के विधायकों ने स्थानीय नीति सहित अन्य मुद्दों पर वेल में नारेबाजी की और धरना दिया। इसी हंगामे के बीच शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं।
ये भी पढ़ें : –
मुख्यमंत्री , स्पीकर और मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार