New delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) ने आगामी लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। उन्होंने सोमवार देर शाम भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ सांसदों के साथ पहली बैठक की। बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सांसदों के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठकें 10 अगस्त तक जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों को इस बार पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने का मंत्र दिया। अगले 25 साल में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य भी रखा। बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि पार्टी की आंतरिक बैठकें हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर यह बैठक हुई है। एनडीए 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है। देश के विकास में एनडीए की महत्वपूर्ण भूमिका है।
ये भी पढ़ें : –
उत्पाद विभाग के अफसरों का तबादला, दो दिन में योगदान देने का निर्देश
उल्लेखनीय है कि एनडीए सांसदों की अगली बैठक दो अगस्त को उत्तर प्रदेश (काशी, गोरखपुर और अवध), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के लिए होगी। इसके बाद तीन अगस्त को एक और बैठक होगी, जिसमें बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर चर्चा होगी। आठ अगस्त की बैठक राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के लिए होगी। वहीं 9 अगस्त को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के लिए बैठक होगी।