Ludhiana: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm Bhagwant Mann) ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्कीम के अधीन घरों के निर्माण के लिए 25 हजार पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के तौर पर 101 करोड़ रुपये के चेक सौंपे। इस स्कीम के अंतर्गत हर लाभार्थी को 1. 75 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।
बुधवार को इन लाभार्थियों को चेक सौंपने के लिए करवाए राज्यस्तरीय समागम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों ख़ासकर आर्थिक तौर पर कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का फ़र्ज़ बनता है कि राज्य के सभी नागरिकों को रोटी, कपड़ा और मकान की ज़रूरतें मुहैया करवाई जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनसे पहले के मुख्यमंत्री और मंत्री ख़ज़ाना खाली होने का ढिंडोरा पिटते रहते थे, परन्तु उनकी सरकार राज्य के खजाने का एक-एक पैसा लोगों की भलाई पर ख़र्च रही है। उन्होंने कहा कि फंडों की कमी तो पहले भी नहीं होती थी, परन्तु समय की सरकार के पास दूरदर्शिता की कमी थी। अब उनकी सरकार सभी फंड लोगों की भलाई के लिए इस्तेमाल करेगी।
ये भी पढ़ें : –
हिमाचल के सभी 17.09 लाख परिवारों को मिली नल की सुविधा: केंद्रीय मंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षम और भ्रष्ट नेताओं के कारण लोगों का राज्य की राजनैतिक लीडरशिप में भरोसा खत्म हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा मतदान के दौरान राज्य के लोगों ने उनमें बहुत विश्वास प्रकट किया, जिसके लिए वह हमेशा लोगों के ऋणी रहेंगे। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से समाज के हर वर्ग की भलाई यकीनी बनाने और राज्य के विकास पर ज़ोर देकर लोगों के विश्वास को कायम रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
राज्य में सड़क हादसों के कारण हो रही मौतों पर चिंता का प्रकट करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कीमती मानवीय जानें बचाने के लिए उनकी सरकार ने अनूठी पहल करते हुए पहली बार ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के गठन का फ़ैसला किया, जिससे राज्य की सड़कों पर ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में हर रोज़ 14 मानवीय जानें सड़क हादसों की भेंट चढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गश्त लगाकर हादसों पर रोक लगायी जा सकती है। इसीलिए ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया गया है। भगवंत मान ने कहा कि इस फोर्स को गलत ढंग से गाड़ी चलाने, सड़कें पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाने और सड़क हादसों को रोकने का जिम्मा सौंपा गया है।