RANCHI: (अपडेट) जिंदल कॉरपोरेट कार्यालय, रांची में ओमप्रकाश जिंदल (बाउजी) का 93वां जन्मदिन सोमवार को जेएसपी संस्थापक दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। जिन्दल स्टील के प्रणेता बाऊजी श्री ओम प्रकाश जिन्दल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके उन्नत विचारों को याद किया। इस वर्ष जन्मोत्सव को प्रतिवर्षानुसार हर्षोल्लास के साथ श्रद्धेय के प्रेरक प्रसंगो को उद्धृत करते हुए मनाया गया।
इस अवसर पर जिन्दल स्टील के झारखंड कॉर्पोरेट प्रमुख सुयश शुक्ल ने माल्यार्पण कर उन्हें प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया। विषय यह भी रहा कि बाऊजी द्वारा रोपे गए पौधे की शाखाओं का वर्तमान स्वरूप देश विदेश में वृहत रूप में देखी जाती हैं। यह उनकी आदर्श संकल्पना का ही परिणाम है।
सभी जिन्दल कर्मियों ने भी अपने प्रणेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा बाऊजी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अवनींद्र मिश्र, रवि शेखर जी, शैलेंद्र राय, शशि कांत, विजय नायक, श्वेता चौबे, अमित, महेश, हसन इमाम, राजेश, कुन्दन सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे। पूजा के पश्च्यात प्रसाद वितरण किया गया।
ओमप्रकाश जिंदल का जन्म 7 अगस्त 1930 को हिसार जिले के नलवा गांव में नेतराम के घर हुआ था। 22 साल की उम्र में ही ओमप्रकाश जिंदल ने बिजनेस शुरू कर दिया था। वे एक सफल उद्यमी थे। उन्होंने आजीवन पिछड़़े, वंचितों और किसानों के हित के लिए संघर्ष किया। श्री जिंदल ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया।