Ranchi: चुनाव आयोग ने डुमरी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव का ऐलान कर दिया है। यहां पांच सिम्तबर को उपचुनाव होगा जबकि रिजल्ट आठ सितम्बर को आयेगा। ये सीट जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है। भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है। उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त को पूरी कर ली जायेगी। 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद पांच सितम्बर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती आठ सितम्बर को होगी। 10 सितम्बर तक उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
ये भी पढ़ें : –हिमाचल में होगी 200 डॉक्टर और 700 स्टाफ नर्स की भर्ती : स्वास्थ्य मंत्री