रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पंचायत मंत्रा रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय विकास विभाग मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आदिम जाति जनजाति विकास विभाग मंत्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदवी नेताम ,लोकसभा सांसद दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव, विधायक समेत अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : – बस और मालवाहक वाहन में टक्कर, 16 की मौत
राजीव गांधी किसान न्याय योजना
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘‘ (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1810 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है।
राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : – चांद पर जाने का सपना चकनाचूर, क्रैश हो गया स्पेसक्राफ्ट
राजीव युवा मितान क्लब एवं गोधन न्याय योजना
कार्यक्रम में बघेल ने ‘राजीव युवा मितान क्लबों’ को 66.21 करोड़ रुपये की राशि का भी अंतरण किया। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इसी कड़ी में ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के तहत अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को 551.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना
बघेल ने कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना’ (Chief Minister Parab Samman Fund Scheme) के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को 1.11 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। इस राशि को मिलाकर 6,111 ग्राम पंचायतों को स्थानीय उत्सवों को मनाने के लिए 6.11 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।