जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडबल्यूसी) की घोषणा की। इसमें राजस्थान से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सात नेताओं को जगह दी गई है। पायलट को जुलाई 2020 के बाद अब पद दिया है। राजस्थान से एकमात्र मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडबल्यूसी में सदस्य बनाया गया है।
राजस्थान से सीडबल्यूसी सदस्य बनने वाले नेताओं में पायलट और मालवीय के साथ पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं। हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी के तौर पर शामिल किया है। मोहन प्रकाश को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। उदयपुर के पवन खेड़ा को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगह दी गई है। खेड़ा कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सीडब्ल्यूसी में है। सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे रघुवीर मीणा को इस बार जगह नहीं मिली है। उनकी जगह आदिवासी क्षेत्र से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय को सीडब्ल्यूसी में लिया गया है। मालवीय को आदिवासी बेल्ट में जनाधार वाला नेता माना जाता है।
ये भी पढ़ें : – चांद पर जाने का सपना चकनाचूर, क्रैश हो गया स्पेसक्राफ्ट
सचिन पायलट को तीन साल से ज्यादा समय बाद संगठन में पद दिया गया है। जुलाई 2020 में बगावत के बाद पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेशाध्यक्ष से हटा दिया था। इसके बाद से उन्हें कोई पद नहीं मिला था। पायलट को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब उन्हें लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है। पहले उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने और राष्ट्रीय महासचिव बनाने की चर्चा थीं। पायलट को कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी में लेकर हाईकमान ने उन्हें अहमियत देने का भी मैसेज दे दिया है। विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पायलट को जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें : – बस और मालवाहक वाहन में टक्कर, 16 की मौत
सीडबल्यूसी में 39 सदस्यों को चुना गया है। इस टीम में कई युवा चेहरों काे जगह मिली है, जिनमें राहुल गांधी के साथ ही सचिन पायलट भी शामिल हैं। सचिन पायलट (26 साल) ने पहली बार 2004 में दौसा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2012 में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बने। 2014 के मोदी लहर में लोकसभा चुनावों में पायलट को करारी हार का सामना करना पड़ा। फिर पायलट को राजस्थान कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया। 2018 विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने टोंक क्षेत्र से चुनाव जीता। 17 दिसंबर 2018 को उन्हें राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनाव पैदा हो गया। तो राज्य सरकार ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया। सीडबल्यूसी का सदस्य बनाने पर पायलट ने रविवार को टवीट किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडबल्यूसी) का सदस्य बनाए जाने पर मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीपी चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं।