हमीरपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार 28 अगस्त को अपने गृह जिले की भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे आपदा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उनके पुुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
ये भी पढ़ें : – हिमाचल में इमारती लकड़ी के तस्करों पर शिकंजा कसेगी सुक्खू सरकार, वन और पुलिस चौकियों का होगा एकीकरण
प्रशासन से जानकारी मिली हुई कि मुख्यमंत्री अपने प्रवास कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कंजयाण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद खुरल पुल, चंदरूही, नगरोटा गाजियां, बधानी, बजड़ोह व अन्य गांवों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा आपदा प्रभावित लोगों से वार्ता भी करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को शिमला लौट जाएंगे।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला और उपमंडल स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।