जोशीमठ। राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के अवसर पर युवा खेल विकास समिति जोशीमठ के तत्वावधान में खेल मैदान रविग्राम में ओलम्पियन मनीष रावत की मौजूदगी में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का मुख्य अतिथि चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष/नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, विशिष्ट अतिथि बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, ख्याति प्राप्त कवियत्री शशि देवली,नेशनल स्की कोच अजय भट्ट,व साइकिलिस्ट/स्पर्श हिमालय ब्राण्ड एम्बेसडर सोमेश पंवार की उपस्थिति में शुरू हुए समारोह में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज जोशीमठ की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ विश्व धरोहर “रम्माण” की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।
ये भी पढ़ें : – सहारा इंडिया का दूसरी किस्त आने वाला है, रखें ये जानकारी
ओम प्रकाश डोभाल के कुशल संचालन में हुए इस समारोह में युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा व समिति के सदस्यों ने मुख्य अथिति और विशिष्ठ अथितियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ओलम्पियन मनीष रावत द्वारा मशाल रिले के बाद खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। तीन दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओं मे दौड़ व क्रॉस कंट्री, मेडिसिन बाउल थ्रो, टेबल टेनिस, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, गोला फेंक, कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी और बॉलीबॉल आदि प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें : – ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने की उप्र की सराहना, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र व शिक्षक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।