गिरिडीह। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में नक्सल प्रभावित नागाबाद में इंडिया महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2019 के पहले झारखंड के लोग डर के साये में जी रहे थे लेकिन हमारी सरकार आने के साथ झारखंड में लोग अमन-चैन से रह रहे हैं।

सोरेन ने कहा कि 2014 के बाद देश में महंगाई बढ़ी है। हमारी सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने एवं 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना चाहती है लेकिन विपक्ष अड़ंगा लगा देता है। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी। इंजीनियर-डाक्टर बनने के लिए बेटियों को पैसे का अभाव पढाई में रुकावट नहीं बनेगी।
ये भी पढ़ें : – झारखंड के सभी स्कूलाें में रक्षाबंधन की छुट्टी 31 को
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री बनाकर अपना कर्तव्य निभा दिया है और अब आप मतदाताओं की बारी है। इसलिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता बेबी देवी को वोट देकर दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विपक्ष को चोट दें। चुनावी सभा में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ओवैसी की पार्टी वोट कटवा पार्टी है और उसके उम्मीदवार को चार हजार वोट भी नहीं मिलने वाला है।
चुनावी सभा को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री सह उम्मीदवार बेबी देवी, विधायक इरफान अंसारी, विधायक डॉ सरफराज अहमद, विधायक बिनोद सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक लालचंद महतो आदि ने भी संबोधित किया।


