झज्जर। बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 स्थित हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को रोहतक से आई मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने छापा मारा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ उमेद सिंह की मौजूदगी में की गई कार्रवाई के मौके पर बोर्ड कार्यालय में बहादुरगढ़ निवासी आशीष नामक युवक को प्राइवेट तौर पर अवैध रूप से काम करते हुए पकड़ा। यह युवक सरकार द्वारा बिना किसी नियुक्ति पत्र जारी किए प्राइवेट तौर पर कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था। बोर्ड के अधिकारी ही इसे 12 हजार रुपये प्रति माह भुगतान करतेे थे।
ये भी पढ़ें : – आज मैं जिस मुकाम पर पहुँचा हूँ उसमें मेरे गुरुजनों का योगदान – मुख्यमंत्री
प्राइवेट युवक द्वारा बोर्ड के कंप्यूटरों पर काम करके सरकारी विभाग की गोपनीयता को भी भंग किया जा रहा था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के बोर्ड मुख्यालय भेजी जाएगी। आगामी कार्रवाई बोर्ड मुख्यालय की ओर से की जाएगी। फिलहाल युवक को कार्यालय से बाहर कर दिया गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर भविष्य में वह कार्यालय में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : – भिवानी: 12 एकड़ में 30 करोड़ की लागत से बनी जेल का सीएम मनोहर लाल ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में अवैध रूप से काम करता एक युवक मिला है। यह युवक बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से काम कर रहा था। इस तरह बाहरी व्यक्ति के काम करने से सरकारी विभाग की गोपनियता भंग होती है। जिन-जिन अधिकारियों की संलिप्तता इस मामले में थी उनकी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड मुख्यालय आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट उमेद सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई। यहां पर आशीष प्राइवेट तौर पर यहां काम करते हुए मिला है। आशीष को तनख्वाह बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी जाती थी। आशीष की नियुक्ति के संबंध में कोई रिकार्ड नहीं मिला है।