Koderma: एसीबी की टीम ने बुधवार केा झुमरतिलैया के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई।
ये भी पढ़ें : – प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा देखने वाले spg के डायरेक्टर अरुण सिन्हा नहीं रहे
बताया जाता है कि विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले राजीव लोचन सिंह ने घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग में की थी। उन्होंने कहा था कि वह गायत्री इंटरप्राइजेज के नाम से विज्ञापन एजेंसी का काम करते हैं। उनके एकरारनामा को पहले रद्द कर दिया गया था और फिर विज्ञापन का कार्य करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। उनसे सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय कोड वर्ड में घूस मांगा करते थे। उनकी शिकायत के बाद हजारीबाग एसीबी कार्यालय में पांच सितंबर 2023 को कांड संख्या 8/23 दर्ज किया गया। बुधवार को जैसे ही राजीव लोचन सिंह ने सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को झुमरीतिलैया नगर परिषद के कार्यालय केबिन में घूस की रकम सौंपी, एसीबी की टीम ने सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सिटी मैनेजर और एसीबी की टीम के बीच धक्का मुक्की भी हुई। बाद में सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले जाया गया।