चित्तौड़गढ़/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल एवं सदस्यगणों द्वारा भगवान सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।